News

पटना बायपास अंतरराष्ट्रीय मॉडल रोड के तर्ज़ पर होगा विकसित

सिपारा से पहाड़ी मोड़-जीरोमाइल होते दीदारगंज तक 14 किमी लंबे बाइपास को अंतरराष्ट्रीय मॉडल रोड के तर्ज़ पर विकसित करने के लिए केंद्र ने 80 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। अक्टूबर से निर्माण शुरू हो सकता है। एनएचएआई को इस पूरे 20 किमी हिस्से को एक्सीडेंटल फ्री रोड के ताैर पर विकसित करने की जिम्मेदारी मिली है। पार्किंग के साथ सड़क के दोनों तरफ ऐतिहासिक बिहार की पहचान भगवान बुद्ध और महावीर, सम्राट चंद्रगुप्त और अशोक समेत अन्य महापुरुषों की याद में थीम विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर नालों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply