News

आर॰ ब्लॉक फ्लाइओवर पर नौ अगस्त से दौड़ेगी गाड़ियाँ

ट्रैफिक जाम की समस्या से त्रस्त पटनावाशियों के लिए नौ अगस्त का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस दिन नौ अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आर॰ ब्लॉक फ्लाइओवर के एक छोड़ का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। ये विधानसभापटना क्लब का हिस्सा हैं। 106 करोड़ की लागत वाला यह हिस्सा 960 मीटर लंबा है। इसमें आर ब्लॉक चौराहे पर एलिवेटेड रोटरी भी बनाई गई है, जिसकी औसत लंबाई 125 मीटर है। औसतन 12 मीटर चौड़ाई वाले इस फ्लाईओवर से वीरचंद पटेल पथ, आर॰ ब्लॉक चौराहा और विधानसभा की तरफ जाने वाले रोड की यातायात व्यवस्था सुगम होगी, लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी और घंटों की दूरी मिनटों में तय होगी।

ट्रैफिक समस्या होंगी कम

इस फ्लाइओवर से विधानसभा से वीरचंद पटेल पथ और आयकर गोलंबर आसानी से पहुंचा जा सकेगा, साथ ही आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधानसभा, पुरानी सचिवालय, हजभवन होते हुए एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा और इससे पटना के मुख्य मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जायेगा। इस फ्लाईओवर को विधानसभा की तरफ पहले से बने भिखारी ठाकुर पुल से भी जोड़ दिया गया है, जिसके कारण मीठापुरगौड़ियामठजक्कनपुर जाने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा।

नंदकिशोर यादव ने कहा

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अनुसार इस फ्लाईओवर का तीसरा सिरा हार्डिंग पार्क की तरफ बन रहा है, जिसका निर्माणकार्य जारी हैं और इसकी लम्बाई 630 मीटर लंबा है, जो अगले साल तक चालू होगा। इन तीनों सिरों के बन जाने के बाद कंकड़बाग, पटना जंक्शन और करबिगहिया की यात्रा सुगम हो जाएगी।

बिहार के इन पाँच स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी

बिहार का अंतरराज्यीय बस स्टैंड होगा चालू

दीघा-आर ब्लॉक रोड पर जल्द दौड़ेंगे वाहन

Leave a Reply