News

स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक : ट्रांसपोर्ट हब और हौक़र्स कॉम्प्लेक्स बनेगा

स्मार्ट सिटी के तहत पटना को और स्मार्ट बनाने की क़वायद शुरू हो गई है, इसके तहत पटना जंक्शन एरिया में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, हौक़र्स कॉम्प्लेक्स, सब वे, मिलन प्लाज़ा सहित अन्य कई विकास कार्य किए जायेंगे। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में पीएससीएल बोर्ड की 15वीं बैठक में ये सब निर्णय लिए गये। पाँच मंज़िला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड करेगा, जिस पर 216 करोड़ रुपय ख़र्च होंगे।

300 मीटर का एक सबवे 

बिहार राज्य पुल निर्माण नगम द्वारा एक सबवे का निर्माण भी करवाया जाएगा, जो पटना जंक्शन और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को आपस में जोड़ने का काम करेंगें। इसकी लम्बाई 300 मीटर की होगी।

10 स्थानों पर ई टॉयलेट

जीपीओ गोलबंर, तारामंडल, बाँस घाट, गांधी मैदान गेट संख्या पाँच सहित दस स्थानों पर ई टॉयलेट का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड का भी निर्माण किया जाना है।

गांधी मैदान के चार प्रवेश द्वार बनेंगे आकर्षक

गांधी मैदान के गेट संख्या 1, 5, 7 10 पर नए और आधुनिक डिजाइन के चार प्रवेश द्वारों का निर्माण चार करोड़ की लागत से हाेगा। इसके अलावा एसके मेमोरियल हॉल के पुनरुद्धार की स्वीकृति प्रदान की गई।

इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना

बैठक में इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के संचालन व प्रबंधन के लिए एजेंसी चयन के लिए निविदा जारी करने की अनुमति प्रदान कर दी गई।इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर परियोजना के तहत डाटा सेंटर भवन का निर्माण भवन निर्माण निगम से कराने की स्वीकृति दी गई। करीब 12 करोड़ की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के तहत सभी घरों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से करदाता को उसके घर से कचरा उठाए जाने की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी।

आर॰ ब्लॉक फ्लाइओवर पर नौ अगस्त से दौड़ेगी गाड़ियाँ

बिहार का अंतरराज्यीय बस स्टैंड होगा चालू

Leave a Reply