News

बिहार में एक बार फिर लौकडाउन की तैयारी !

मंगलवार को नीतीश सरकार ने प्रदेश के आलाधिकारियों की एक हाई लेवल बैठक बुलाई है, जिसमें बिहार में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया जा सकता है। मीटिंग में सूबे में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा होगी। इसके बाद और अंतिम तौर पर लॉकडाउन पर सहमति बनाई जाएगी। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बात की जानकारी दी की बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के तहत राज्य सरकार पूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रही है। मंगलवार तक इस संबंध में कोई ना कोई निर्णय लिया जा सकता है।

सोमवार को पटना में 228 और सभी जिले में 1266 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या रोज़ नया रिकार्ड बना रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकरों के अनुसार 1166 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17421 हो गयी। जो बेहद चिंताजनक और डराती है।

Leave a Reply