News

बिहार में पैक्स का चुनाव रद्द

राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बाढ़ और कोरोना महामारी को देखते हुए एक बहुत बड़ा फैसला लिया हैं, बिहार में होने वाले 1196 पैक्सों के चुनाव को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया। मंगलवार को चुनाव रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी। नया चुनाव होने तक प्रशासक की देखरेख में ही पैक्स का काम होगा।

प्राधिकार ने कहा है कि कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और आगे भी भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया स्थगित की गई है। लेकिन असली वजह कारण कोरोना वायरस का विस्तार बताया जा रहा है। कई जिलों से स्थिति को देखते हुए चुनाव टालने की मांग शुरू हो गई थी।

संभवतः अब ये चुनाव विधानसभा चुनाव के बाद ही हो पाएंगे। संभव है प्राधिकार फिर नये सिरे से वोटर लिस्ट भी प्रकाशित करे। हालांकि चुनाव के लिए पहले वोटर लिस्ट प्रकाशित हो चुका है। उस वोटर लिस्ट के अनुसार भी चुनाव हो सकता है। बिहार में इन पैक्सों का चुनाव दूसरी बार टाला गया है। पहली बार ईद और दूसरी बार त्योंहारों को लेकर सिर्फ मतदान की तिथि एक अगस्त से बढ़ाकर छह अगस्त की गई थी। लेकिन इस बार पूरी अधिसूचना ही रद्द कर दी गई है। प्राधिकार के अनुसार अब फिर नये सिरे से चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

राज्य के जिन पैक्सों को चुनाव होना था वह पैक्स शेखपुरा को छोड़ शेष सभी 37 जिलों के हैं। पहले की अधिूसचना के अनुसार इन पैक्सों के लिए नमांकन 18 जुलाई से शुरू होना था। नामांकन पत्रों की जांच 21 और 22 जुलाई को तथा 24 जुलाई को नाम वापस लेने की तारीख तय थी। वोटिंग पहले एक अगस्त को होनी थी लेकिन उसे बढ़ाकर बाद में छह अगस्त कर दिया गया था। अब इसके लिए फिश्र नये सिरे से प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply