News

बिहार में 2297 नए कोरोना संक्रमित, कुल आँकड़ा 60 हज़ार के क़रीब

बिहार में कोरोना अभी फूल स्पीड में है, सोमवार को यहाँ 2297 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ हाई राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या 59 हजार 567 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना में 293, बेगूसराय में 130, कटिहार में  137, वैशाली में 115, पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 95, गया में 91, सहरसा में 90, भोजपुर में 84, पूर्णिया में 72, रोहतास में 68 मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव थमने के बजाय प्रतिदिन दर्जनों नए केस सामने आ रहे हैं। इसका मुख्य वजह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से नहीं करना और सतर्कता नहीं रखना है।

जिलेवार कोरोना संक्रमित

इसके अलावा अररिया में 24, अरवल में 10, औरंगाबाद में 46, बाँका में 45, भागलपुर में 44, बक्सर में 49, दरभंगा में 46, गोपालगंज में 27, जमुई में 21, जहानाबाद में 17, कैमूर में 17, खगड़िया में 51, किशनगंज में 9, लखीसराय में 26, मधेपुरा में 20,  मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में 82, नालंदा में 84, नवादा में 22, समस्तीपुर में 46, सारण में 72, शेखपुरा में 30, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 69, सीवान में 57, सुपौल में 57 और पश्चिमी चंपारण में 37 नए संक्रमित मिले हैं।

आख़िर क्यों कोरोना वायरस बिहार में बेलगाम हो गया

जिलेवार कोरोना संक्रमित

राखी में दुकानों पर भीड़

राखी के त्योहार को लेकर पटना शहर के कई मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट देखी गई है, यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग था और ना हीं सतर्कता। भीड़ इतनी की आमजन बचाव के किसी भी बात पर ध्यान न देते हुये छोटी-बड़ी लापरवाही कर रहे थे। प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद दुकाने खोलने की अवधि और प्रशासनिक दिशा-निर्देश का अनुपालन भी व्यवसाई नहीं कर रहे हैं, जब तक लोग मास्क का नियमित उपयोग नहीं करेंगे और ना ही बाज़ार में दो मीटर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करेंगे तब इस जानलेवा वायरस के फैलाव में कमी आएगी इसकी सम्भावना काफ़ी कम है। ये तभी होगा जब लोग जागरूक होंगे और अपने ज़िम्मेवारी को समझेंगे।

क़रोना से जुड़ी ये ख़बरें भी पढ़ें

कोविड-19 से बचने के लिए होमियोपैथी की दवाई अपनायें

क़रोना काल में कैसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

अनलॉक-3 : पटना में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Leave a Reply