News

मंगलवार को कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट

बिहार में मंगलवार को अब तक सबसे ज्यादा 1432 नए काेराेना संक्रमितों मिले हैं । अब तक एक दिन में मरीजों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। साथ ही राजधानी पटना में कोरोना के मामले और मौत के आंकडें अब डारने लगे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में 162 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पुरे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है। मंगलवार काे चार जिलाें में साै से अधिक मरीज मिले। इनमें बेगूसराय में 114, पूर्वी चंपारण में 124, पटना में 162, नालंदा में 107 शामिल हैं।

एक डाॅक्टर और गृह विभाग के अफसर की माैत

काेराेना से मंगलवार को प्रदेश में कुल सात मौतें हुईं है। एम्स में गृह विभाग के अंडर सेेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक और पीएमसीएच के डाॅक्टर एनके सिंह की जान गई। जबकि भागलपुर, गया, मुंगेर, खगड़िया और पूर्णिया में एक-एक कोराना संक्रमित की मौत हुई।

तीन डॉक्टर समेत 17 स्टाफ संक्रमित

मंगलवार को सिर्फ पटना से 208 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें पीएमसीएच 25, पटना सिटी 19, पटना एम्स 28, आईजीआईएमएस तीन, मां शारदालय अपार्टमेंट 7, मसौढ़ी 6, राजीवनगर 3, गर्दनीबाग 2, फुलवारीशरीफ 2 इलाके के मरीज हैं। गांधी मैदान, समनपुरा, कंकड़बाग, बहादुरपुर, कदमकुआ, लोहानीपुर, बिक्रम, नौबतपुर, एजी कोलनी, न्यू पाटलिपुत्रा इलाकों में कोरोना के मरीज मिलने का क्रम जारी हैं। पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है।

Leave a Reply