News

बिहार में 3521 नए संक्रमित // 28,624 सैम्पल की कोरोना जांच

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज बिहार में 3521 नए संक्रमित मिले हैं। 31 जुलाईं को 2502 नए संक्रमित और 30 जुलाईं को 1019 नए संक्रमित की पहचान की गई। पिछले 24 घंटे में सूबे में  28,624 सैम्पल की कोरोना जांच की गई जो अबतक की सर्वाधिक जांच है। जैसे जैसे कोरोना जांच की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे संक्रमितों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकार ने सभी जिलों में टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगे, जहां डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकेगा।इस सेवा के प्रारंभ होने के बाद अस्पताल पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

ईद-उल-अजहा पर कोरोना का असर

कोरोना का असर पर्व-त्‍योहार पर भी पड़ा है। लोग त्‍योहारों को धूमधाम से मनाने के बजाए सादगी से मना रहे हैं। आज बकरीद के अवसर भी ऐसा देखने को मिल रहा है। ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई। लोगों ने घरों मे ही नमाज पढ़ी। इस अवसर पर राजधानी पटना के गांधी मैदान समेत किसी भी ईदगाह व मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज नहीं पढ़ी गई। लोगों ने अपने-अपने घरों में फज्र की नमाज अदा की।

अनलॉक-3 : पटना में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Leave a Reply