News

बिहार में फिर फूटा कोरोना बम

बिहार में कोरोना का रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है आज कल यहाँ हर दिन हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा अपडेट के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 1109 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28564 पहुंच गई है।

1109 कोरोना संक्रमित मरीजों में 20 जुलाई को 431 नए संक्रमित और 19 जुलाई व इसके पूर्व के 678 नए संक्रमितों की पहचान शामिल है। इनमें अरवल में 11, बाँका में 6, भागलपुर में 51, बक्सर में 21, दरभंगा में 7, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 46, जमुई में 1, जहानाबाद में 26, लखीसराय में 8, मधेपुरा में 11, मधुबनी में 3, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 50, नालंदा में 2, नवादा में 1, पटना में 69, पुर्णिया में 11, सहरसा में 26, शेखपुरा में 14, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 11, सुपौल में 8, वैशाली में 14, पश्चिमी चंपारण में 5 नए संक्रमितों की पहचान की गई। जबकि 11 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 1206 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो गए। राज्य में अबतक कुल 28, 564 संक्रमितों की पहचान की गई है।

Leave a Reply