News

अयोध्या में भूमि पूजन जनकपुर में उत्सव

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में बुधवार को मां सीता के मायका जनकपुर में उत्सव मनाया गया। जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से श्रीराम के मंदिर निर्माण में शामिल करने के लिए जगत जननी मां जानकी जन्मभूमि क्षेत्र के पांच मंदिरों क्रमश: जानकी स्थान, पुनौरा धाम, हलेश्वर स्थान, सीता डोली स्थल, पंथपाकर धाम व बगही धाम की मिट्टी भी अयोध्या भेजी गयी है। जनकपुर स्थित प्रसिद्ध जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई और संपूर्ण मंदिर परिसर को 11 हजार दीपों से सजाया गया।

सीतामढ़ी भगवामय

मां सीता की धरती सीतामढ़ी शहर को भगवामय व जिले को श्रीराममय बनाने की पूरी तैयारी की गयी थी। हर तरफ़ जय सीताराम की गूँज ने पूरे ज़िले को भक्तिमय माहौल में रंग दिया था। जानकी मंदिर समेत पूरा शहर सज धज कर तैयार था, ये वही पावन भूमि है, जहाँ मां सीता सीतामढ़ी में जमीन से प्रगट हुई थीं और ये वही धरती है जहाँ प्रभु श्री राम और माता सीता का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ था।

चारो तरफ़ उत्सवी माहौल

सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल सुबह से लेकर शाम तक कायम रहा। शहर से गांव तक और क़स्बों से नगरों तक के मठमंदिरों को भगवा ध्वज व रंगीन बल्ब से सजाया गया था। गौरवान्वित करने वाली बात यह है कि जिस भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा की जाती है, उन्हें मिथिला वासियों को गाली देने का भी अधिकार प्राप्त है। भगवान श्री राम को मिथिला के लोग पाहुन मानते है। विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या से आने वाली बरात का सीतामढ़ी की धरती पर आगमन के बाद बरातियों को गाली देने की परंपरा शुरू हो जाती है।

राम मंदिर भूमि पूजन में बिहार का लड्डू

समस्तिपुर और दरभंगा में बाढ़ का ख़तरा/ केंद्रीय जल आयोग ने एलर्ट जारी किया

Leave a Reply