News

पटना एम्स में काेराेना वैक्सीन का ट्रायल

जब जब विश्व पर संकट के बादल छाए हैं, महामारी और रोग का अँधेरा छाया है, तब तब बिहार से एक उम्मीद की नई किरण आइ है।  हर काल हर युग में बिहार ने विश्व को एक नया राह दिखाया है। जहां कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया पीड़ित है, उसके निदान के लिए विश्‍व में अलगअलग वैक्‍सीन और दवा खोजी जा रही है, ऐसे में हमारे बिहार ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक ओर जहाँ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल देश के किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है, वहीं पटना एम्स ने काेराेना से जंग जीतने के लिए देश में पहला कदम बुधवार काे रख दिया है। भारत में सबसे पहले पटना एम्स ने काेराेना वैक्सीन का एक युवक पर ट्रायल किया है। एम्स के एमएस डाॅ. सीएम सिंह ने कहा कि काेराेना की वैक्सीन हैदराबाद की भारत बायाेटेक कंपनी और आईसीएमआर ने बनाई है। इसी का पटना एम्स समेत देश के 12 संस्थानाें में ट्रायल हाेना है। सबसे पहले पटना एम्स के डॉक्टर ने एक 30 साल के जवान पर वैक्सीन का ट्रायल किया।

पहले ट्रायल से उत्साहित एक्सपर्ट की टीम गुरुवार काे छह लाेगाें पर ट्रायल करने जा रही है। दरअसल साेमवार और मंगलवार काे कुल 18 लाेगाें का बुलमेडिकल टेस्ट किया गया था। इन्हीं में से बुधवार काे एक पर ट्रायल हुआ और गुरुवार काे छह पर हाेने वाला है। एम्स में 50 लाेगाें पर ट्रायल होगा। 

Leave a Reply