News

बिहार में कोरोना से कोहराम

बिहार में कोरोना महामारी बद से बदतर होते जा रही है, यहाँ अब हर दिन हज़ार से ज्यादा मामले आ रहे हैं, बुधवार को बिहार में एक बार फिर 1320 नए पाॅजिटिव मिले हैं। बिहार में अब कुल काेराेना संक्रमितों की संख्या 20173 हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कोरोना पाजीटिव हो गए हैं। उनकी पत्नी, मां को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वे होम कोरेंटाइन हो गए हैं। उनके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और सांसद रामकृपाल भी एहतियातन होम क्वारेटाइन हैं।

16 लोगों की कोरोना से गई जान

पिछले 24 घंटे में बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बाेर्ड के अध्यक्ष माे. इरशादुल्लाह की पत्नी इमराना जर्रीन और मगध डेयरी के प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण समेत 16 लोगों की कोरोना से अपनी जान दी है । इन सब के बीच सबसे अच्छी बात ये है कि अब तक 13533 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

पटना जिले में बुधवार को 242 नए संक्रमित

पटना जिले में बुधवार को 242 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जो बताती है की कोरोना मरीजों की संख्या पटना में लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाये जा रहे हैं। पिछले 5 दिनों में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 114 हो गया है। पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 थी। पटना जिले में सबसे अधिक पटना सदर और दानापुर अनुमंडल में 38-38 कंटेनमेंट जोन हैं। इसके बाद पटना सिटी अनुमंडल में 23 पालीगंज में 8 तथा मसौढ़ी में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Leave a Reply