News

सीबीएसई 10वीं बिहार में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार पटना जोन देशभर में 10वें स्थान पर रहा है। इस बार पटना जोन के 90.69 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं। जबकि पिछले साल 91.86 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। लंबे समय से करीब 18 लाख से अधिक छात्रों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई थीं। यदि बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो बात करें तो केंद्रीय विद्यालय की अलीफा और नोट्रेडम एकेडमी की नव्या ने 99 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। पटना जोन से कुल 2 लाख 17 हजार 572 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 90.69 फीसदी पास हुए हैं।

बिहार में एक लाख 53 हजार 788 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से एक लाख 39 हजार 509 परीक्षार्थी पास हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत 91.76 है। छात्रों का पास प्रतिशत 90.17 है। पटना रीजन के छात्रों का प्रदर्शन दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, प्रयागराज, गुवाहाटी, नोएडा व देहरादून रीजन के छात्रों से बेहतर रहा है। पटना जोन में कुल 1278 स्कूल हैं परीक्षा के लिए यहां 372 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Leave a Reply