News

ज़मीन या फ्लैट ख़रीदने से पहले ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना अनिवार्य

अगर आपको ज़मीन या फ्लैट ख़रीदना या बेचना है तब आपको निबंधन कार्यालय जाने से पहले ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा। इससे अब निबंधन कार्यालय में भीड़ नहीं लगेगी। राज्य सरकार ने जमीन की खरीद-बिक्री के दस्तावेज की रजिस्ट्री के लिए पहले ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की व्यवस्था की है। निबंधन विभाग ने पटना के निबंधन कार्यालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए फ्लैट या ज़मीन की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की खातिर फ्लैट के दस्तावेज की पीडीएफ कॉपी को विभाग की बेवसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इससे निबंधन की प्रक्रिया आसानी से हो सकेगी। लेकिन, रजिस्ट्री के समय इन सभी काग़ज़ातों के मूल कॉपी ले जाना अनिवार्य होगा।

लॉकडाउन के कारण राज्य में होने वाली रजिस्ट्री में भारी कमी हुई

राज्य सरकार के आदेश पर निबंधन विभाग ने निबंधन कार्यालय 20 अप्रैल से ही खोल दिया था लेकिन अप्रैल में मात्र दो सौ के करीब रजिस्ट्री हुई जबकि इन तीन महीने में 20 अप्रैल से 30 जून तक केवल 90 हजार दस्तावेजों की ही रजिस्ट्री हुई। जबकि पहले औसतन हर महीने 90-95 हजार दस्तावेजों का निबंधन होता था। हालांकि मई में निबंधन की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह 11 हजार के करीब पहुंच गया।  जून में दस्तावेजों के निबंधन में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंचा गया।

Leave a Reply