News

बिहार में कोरोना का एक और विस्फोट

बिहार में कोरोना संक्रमण का आज एक बार फिर से बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है. अभी अभी सूबे में एक साथ 1116  पॉजिटिव मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इन संक्रमितों के  मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 17421 हो गया है जो बेहद चिंताजनक है।

पटना में सबसे ज़्यादा संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों में सबसे ज्यादा केस  पटना जिले से सामने आए हैं. पटना में 228 नए कोरोना वायरस के केस पाए गए हैं, जबकि बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेता अजय आलोक का पूरा  परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। वहीं जानकारी मिली है कि पटना के मशहूर चिकित्सक गोपाल प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जदयू नेता अजय आलोक ने  खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को कोरोना पॉजिटिव मानकर home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं कि हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी । आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे ।

 

Leave a Reply