News

पटना में कोरोना का महाविस्फोट

 

पटना में शुक्रवार को 382 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें आनंदपुर फायर ट्रेनिंग सेंटर के 23 अग्निशाम कर्मी और बीएमपी के 35 जवान भी शामिल हैं। एक दिन में पटना में मिले सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1888 हो गई है। पटना में मृतकों की कुल संख्या 20 हो गई।

शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पीएमसीएच के मुख्य इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनको मिलाकर पीएमसीएच के 17 डॉक्टर तथा 18 अन्य चिकित्साकर्मी और सहायक कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एम्स में बख्तियारपुर, बिचली मलाही बाढ़, आशियाना नगर, पीसी कॉलोनी, आनंदपुरी, एसकेपुरी, कंकड़बाग, पार्वती पथ चित्रगुप्तनगर, दीघा, नौबतपुर, र्बोंरग रोड की मोंटेसरी गली आदि जगहों के संक्रमित भर्ती हैं। बीएमपी  के 35 सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पटना सिटी में फिर 60 से ज्यादा लोगों को कोरोना हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि पटना के लगभग सभी मोहल्ले से संक्रमित मिले हैं। पिछले दिनों जिन मोहल्ले से संक्रमित मिले थे, वहां अभियान चलाकर लगभग दो हजार लोगों के सैंपल उनकी टीम ने लिये थे। लगभग एक हजार की रिपोर्ट आरएमआरआई से आई है। अब भी पटना जिले के 998 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है।

Leave a Reply