News

बिहार में कोरोना का क़हर जारी, 3992 नए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस अभिशाप बनते जा रहा है। आज सूबे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट हुआ है। स्वास्थ विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 3992 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गई। राहत की बात ये है की जिस रफ़्तार में सैम्पल जाँच की संख्या बढ़ी है, उस रफ़्तार में कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे हैं।

सबसे अधिक पटना से संक्रमित

बिहार के सभी जिलों में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला पटना है, इसने पटना को पुरी तरह पस्त कर दिया है। आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या पटना से हैं। यहां के 534 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो अन्य जिलों से काफ़ी अधिक है।

जिलेवार कोरोना संक्रमित

कोरोना बिहार के सभी जिलों में फैल चुकी हैं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अररिया में 106, अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बाँका में 59, बेगूसराय में 210, भागलपुर में 91, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, दरभंगा में 41, पूर्वी चंपारन में 139, गया में 95, गोपालगंज में 102, जमुई में 17, जहानाबाद में 46, कैमूर में 58, कटिहार में 193, खगड़िया में 44, किशनगंज में 70, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 72, मधुबनी में 117, मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, नवादा में 27, पटना में 534, पूर्णिया में 99, रोहतास में 131, सहरसा में 86, समस्तिपुर 147, सारण में 111,  शेखपुरा में 89,  शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 96, सिवान में 107, सुपौल में 89, वैशाली में 160, पश्चिम चंपारन में 102 संक्रमितों की पहचान की गई है।

Corona updates

बिहार से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण ख़बर

बिहार में एक बार फिर कोरोना का सुनामी, 3646 नए कोरोना संक्रमित

स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक : ट्रांसपोर्ट हब और हौक़र्स कॉम्प्लेक्स बनेगा

Leave a Reply