News

बिहार में 2762 नए कोरोना संक्रमित//अबतक 36637 मरीज स्वस्थ

बिहार में कोरोना का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, ये आम और ख़ास में कोई भेद नहीं कर रहा है। अब यहाँ हर दिन दो हज़ार से ज़्यादा संक्रमित मिलने लगे हैं, बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक- 1 अगस्त को राज्य में 2762 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57270 हो गई है।

धीरे धीरे यह बिहार के हर जिले में फैल गया है। पटना में आज फिर सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं, विभाग के अनुसार आज पटना में एक साथ 460 मरीज मिले हैं, जबकि भागलपुर में 170, वैशाली में 136, नालंदा में 119, रोहतास में 117, सहरसा में 94, सहरसा में 94, गया में 91, कटिहार में 90,  पूर्वी चंपारण में 83, समस्तीपुर में 83, मधुबनी में 81, पूर्णिया में 80, गोपालगंज में 75, सारण में 72,   खगड़िया में 74, मुजफ्फरपुर में 59,  मुंगेर में 46, पश्चिम चंपारण में 45,    दरभंगा में 67, सीतामढ़ी में 62, सिवान में 59, सुपौल में 51,  बेगूसराय में 69, जहानाबाद में 44, कैमूर में 37,  बक्सर में 66, भोजपुर में 50 और औरंगाबाद में 53 मरीज मिले हैं।

बिहार में अबतक 36637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 35619 लोगों के सैंपल की जांच की गई है और कुल एक्टिव केस की संख्या 20310 है

Leave a Reply