News

बिहार में 2464 नए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले और आमजन की दिनचर्या के जो नजारे देखने को मिल रहे हैं वे हैरान और परेशान करने वाले हैं। राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए वगैर घूमते मिल रहे हैं। जिसका नतीजा है की बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 2464 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62031 हो गयी।

पटना में सबसे ज़्यादा संक्रमित

बिहार में एक बार फिर पटना नए संक्रमितों के मामले में सभी जिलों में सबसे आगे रहा है, यहाँ संक्रमण का रफ़्तार सबसे तेज़ है। हर दिन के तरह आज भी पटना में सर्वाधिक 393 नए कोरोना संक्रमितों मिले हैं।

जिलेवार कोरोना संक्रमित

Corona update in Bihar

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज मुजफ्फरपुर में 197, कटिहार में 120, सारण में 97, वैशाली में 85, सीतामढ़ी में 84, बक्सर में 77, बेगूसराय में 75, रोहतास में 75, समस्तीपुर में 74, नालंदा में 69, पूर्णिया में 69, पूर्वी चंपारण में 65, सुपौल में 64, गया में 63, सीवान में 53, अररिया में 37, अरवल में 27, औरंगाबाद में 32, बाँका में 35, भागलपुर में 59, भोजपुर में 63, दरभंगा में 44, गोपालगंज में 34, जमुई में 37, जहानाबाद में 32, कैमूर में 12, खगड़िया में 58, किशनगंज में 30, लखीसराय में 23, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 49, मुंगेर में 52, नवादा में 28,सहरसा में 49,शेखपुरा में 42, शिवहर में 11, और पश्चिमी चंपारण में 21 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई।

कोरोना से सम्बंधित अन्य ख़बर

अनलॉक-3 : पटना में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

आख़िर क्यों कोरोना वायरस बिहार में बेलगाम हो गया

Leave a Reply