News

बिहार में फिर मिले 1667 कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना से संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, आज शनिवार को एक बार फिर 739 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इनके अलावा 928 संक्रमित 16 जुलाई और उसके पूर्व की जांच रिपोर्ट के बाद सामने आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,967 हो गई।

पटना में सबसे ज़्यादा संक्रमित मिले

17 जुलाई को सबसे अधिक संक्रमित पटना में मिले। यहां के 137 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, रोहतास में 45, पश्चिम चंपारण में 43, भागलपुर में 40, सारण में 39 और पूर्वी चंपारण में 34 मरीज मिले।

समस्तीपुर के 29, गया के 28, बक्सर के 26, सुपौल के 21, लखीसराय के 17, शेखपुरा व वैशाली के 14-14, सहरसा के 11 और अरवल के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बांका, मधेपुरा, मुंगेर व बेगूसराय में 9-9, भोजपुर तथा जहानाबाद में 8-8, मधुबनी और सीवान में 7-7, दरभंगा में 6, गोपालगंज व सीतामढ़ी में 5-5, पूर्णिया में 4, शिवहर में 3 और नवादा में 2 नए मरीज मिले हैं।

नर्सिंग स्कूल व कॉलेज बनेंगे आइसोलेशन सेंटर

बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर विभाग ने कोरोना संकट के बीच राज्य के बंद पड़े नर्सिंग स्कूल और कॉलेजों में आइसोलेशन बेड लगाने का निर्णय लिया है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर आईसोलेशन बेड की व्यवस्था की जा सके।

पटना एम्स में काेराेना वैक्सीन का ट्रायल

 

 

Leave a Reply