News

बिहार में फिर मिले 1502 कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना अब अपने फूल रफ़्तार में है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अभी अभी 730 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इन संक्रमितों की पहचान 21 जुलाई को की गई है। इनके अलावा 772 संक्रमित 20 जुलाई और उसके पूर्व की जांच रिपोर्ट के बाद सामने आए हैं। जिसकी जानकारी आज बुधवार स्वास्थ्य विभाग ने दी है। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,066 हो गई।

कम्फेड तक कोरोना

बिहार में कोरोना का सीरियल ब्लास्ट जारी है, अब ये महामारी धीरे-धीरे बिहार के सभी संस्थानों में घुसपैठ करता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बाद अब कम्फेड के मुख्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संस्थान के कुछ अफसरों के संक्रमित होने के बाद कम्फेड का मुख्यालय आनन-फानन में बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही 5 दिनों तक बंद रहेंगे सारे महत्वपूर्ण प्रशासकीय कामकाज। वहीं दुग्ध उत्पादन को लेकर किसी भी विपरीत असर को रोकने के लिए एहतियाती कार्रवाई चल रही है।

पटना से मिले सबसे ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 9, औरंगाबाद में 2, बाँका में 1, बेगूसराय में 24, भागलपुर में 31, बक्सर में 1, दरभंगा में 4, गया में 54, पूर्वी चंपारण में 1, गोपालगंज में 2, जमुई में 11, जहानाबाद में 39, कटिहार में 27, खगड़िया में 12, लखीसराय में 3, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 1, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 113, नालंदा में 35, नवादा में 31, पटना में 174, पूर्णिया में 2, रोहतास में 1, सहरसा में 7, शेखपुरा में 10, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 12, सुपौल में 15, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 नए संक्रमित मिले हैं।

 

Leave a Reply