News

बिहार में फिर मिले 1076 कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। आज बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27455 हो गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई को 349 और 18 जुलाई को 727 नए मरीज मिले। इस तरह कुल  हैं। 

केंद्र से मिले 264 नए वेंटिलेटर

कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार में 264 नए वेंटिलेटर भेजे हैं। अब तक पिछले दो माह में केंद्र से 364 वेंटिलेटर उपलब्ध मिला है। कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में भेजे गए एक सौ वेंटिलेटर के अतिरिक्त और 264 वेंटिलेटर भेजा गया है। इसमें से 25 वेंटिलेटर एम्स, पटना एवं शेष वेंटिलेटर राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में लगेंगे। पिछले दो महीने में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जहां 364 वेंटिलेटर की अधिप्राप्ति हुई, वहीं, राज्य सरकार द्वारा भी 30 वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply