News

10वीं में रोहन बने स्‍टेट टॉपर, 12वीं में साक्षी को सर्वाधिक अंक

 

आइसीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। 10वीं में रोहन स्‍टेट टॉपर बने तो 12वीं में साक्षी श्रेष्ठा को सर्वाधिक अंक मिले। लॉकडाउन के काल में परीक्षार्थी अपना मार्क्‍स-शीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट घर बैठे डिजी लॉकर को डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटली साइन किए हुए ये डॉक्युमेंट्स रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे में उपलब्ध हो जाएंगे।

10वीं में पटना के संत जेवियर हाईस्कूल के छात्र रोहन ने 99.2 फीसद अंक प्राप्त किया। वे सटेट टॉपर बने। वहीं राजधानी के संत जोसेफ कान्वेंट की छात्रा फातिमा इकबाल, संत जेवियर के छात्र अब्दुस समद एवं अदिति राज ने 98.8 फीसद अंक प्राप्त किए।  राजधानी के डॉन बास्को एकेडमी के अर्णव मिश्रा ने 98.6 फीसद अंक प्राप्त किए। 10वीं की परीक्षा में राजधानी के अधिसंख्य स्कूलों ने सौ फीसद रिजल्ट दिया है।

12वीं की परीक्षा में संत जोसेफ कांवेंट की छात्रा साक्षी श्रेष्ठा ने विज्ञान संकाय में 98.25 अंक प्राप्त किए हैं। माउंट कार्मेल हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का चटर्जी ने 97.5 फीसद अंक प्राप्त किया है, जबकि संत जोसेफ की छात्रा श्रुति सिन्हा को 96.25 फीसद अंक मिला है। वाणिज्य संकाय में डॉन बास्को एकेडमी के अक्षत काबरा ने 97.75 फीसद अंक प्राप्त किया। जबकि, माउंट कार्मेल की छात्रा अलमास जमील को 96.5 एवं कार्मेल की ही निशांजलि कुमारी एवं संत जोसेफ की कुमारी इशा रानी ने 94.5 फीसद अंक हासिल किए हैं। कला संकाय में कार्मेल स्कूल की सरस्वती को 95.5 फीसद अंक मिला है। जबकि, संत जोसेफ की सृष्टि शिखा को 95 फीसद एवं नंदिनी सिंह को 94.5 फीसद अंक हासिल हुआ है।

One thought on “10वीं में रोहन बने स्‍टेट टॉपर, 12वीं में साक्षी को सर्वाधिक अंक

Leave a Reply